Starlink internet: स्टार लिंक इंटरनेट एक सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी है जोstar link services LLC द्वारा संचालित है | कंपनी ELON MUSK की कंपनी SPACEX द्वारा चलाई जाती है | जो दुनिया भर के 80 देशों से भी अधिक देशों को COVER करती है और इसका लक्ष्य है पूरी दुनिया में मोबाइल ब्रॉडबैंड की HIGH SPEED इंटरनेट को प्रदान करना वो भी सस्ते दामों में और यह खासकर उन इलाकों के लिए जहां इन्टरनेट की पहुँच मुश्किल है इस पोस्ट में हम जानेंगे की STARLINK क्या है ? यह भारत में कैसे काम करेगा ?, इसके उपयोग , महत्व और फायदे नुकसान के बारे में बात करेंगे |
यह भी पढ़े : इंटरनेट कैसे चलता है ?
Starlink internet क्या है ?
Starlink internet: स्टार लिंक Elon Musk कंपनी का एक प्रोजेक्ट है जो पूरी दुनिया में सैटेलाइट के द्वारा इंटरनेट की सर्विस प्रदान करता है | यह अंतरिक्ष में हजारों छोटे- छोटे सैटेलाइट के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाता है और इसका मकसद है की दुनिया भर के हर कोने में चाहे गांव हो या पहाड़ हो जहाँ तक आज भी इंटरनेट नहीं पहुंचा है वहाँ भी इंटरनेट सस्ता और तेज मिले | भारत जैसे देश में अभी भी कई ऐसी जगह है जहाँ पे नेटवर्क नहीं आता है और वहाँ पे इंटरनेट की इतनी ज्यादा समस्या है उस जगह पे स्टार लिंक एक गेम चेंजर के रूप में हो सकता है |
Starlink internet कैसे काम करता है ?

Starlink एक बहुत बड़े सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है जो कि पृथ्वी की निचली कक्षा में काम करता है अन्न इंटरनेट से सेवाएँ फाइबर ऑप्टिकल केबल के द्वारा या टावरों पर निर्भर होती लेकिन Starlink अन्तरिक्ष से रेडियो से यूनिट के जरिए डेटा ट्रांसमिट करता है |
- सैटेलाइट कांस्टेलेशन : Starlink के पास हजारों छोटे सैटेलाइट डील जो काउन्ट 550 किलोमीटर की उँचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करते और ये बढ़ते -बढ़ते 2025 तक 7000 से ज्यादा सैटेलाइट ऑर्बिट में है और भविष्य में ये 42,000 तक पहुँच सकती है |
- ग्राउंड स्टेशन : ये सैटेलाइट पृथ्वी पर मौजूद ग्राउंड स्टेशनों से सिग्नल को भेजते और लेते रहते हैं |
- उपयोगकर्ता टर्मिनल : इसमें ग्राहकों को एक Starlink internet किट दिया जाएगा जिसमें एंटीना ,राउटर्स इत्यादि हैं जो सेटेलाइट से सिग्नल को रिसीव करता है वो घर में वाई-फाई राउटर के जरिए इंटरनेट पहुंचाता है |
- लेज़र link : यह ऑप्टिकल इंटर सैटेलाइट्स लिंक लेज़र है जो सैटेलाइट्स के बीच डेटा ट्रांसफर करते हैं |
Starlink तकनीकी विशेषताएं
- सैटेलाइट का डिजाइन : हर सेटेलाइट का वजन 260 किलोग्राम से 800 किलोग्राम तक होता है इनके डिजाइन फ्लैट और सोलर पैनल होते हैं जो बिजली पैदा करते हैं |
- फ्रीक्वेंसी बैन्ड : Starlink के KU और KA बैंड रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है यह बैंड हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी के लिए युक्त होते हैं |
- प्रोफेशनल सिस्टम : सैटेलाइट से ऑर्गन गैस से चलने वाले हाल थ्रस्टर्स होते हैं जो ऑर्बिट में मूवमेंट और डी- आर्बिट इस्तेमाल किए जाते हैं |
- स्पीड लेटेंसी : Starlink internet 50 से 100 एमबीपीएस तक DOWNLOAD स्पीड देता है और अपलोड स्पीड 5- 20 व लेटेंसी 20 से 60 मिली सेकेंड
- ऑप्टिकल लेज़र : हर सैटेलाइट्स में तीन स्पेस लेज़र होते हैं जो 200 जीबीपीएस तक का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं |
Starlink internet किट
- Components: स्टार लिंक किट में एक डिश ,एंटीना, वाई-फाई, राउटर, पावर सप्लाई और माउंट शामिल होता है |
- SETUP: इसको लगाना घर पे बहुत आसान है इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा आप इसे ले सकते हैं और वो आपके घर पे आके डिस को खुले आसमान की तरफ रखते हैं ताकि सैटेलाइट से कनेक्शन बना रहे |
- Portability: Starlink internet के अंदर कई सारे मॉडल आते हैं इसका सबसे छोटा मिनी मॉडल जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं खासकर यात्रियों के लिए |
Starlink internet भारत में कब आएगा ?

पिछले कई सालों से एलन मस्क भारत में स्टॉक लिंक को लाने की कोशिश कर रहे हैं पर कुछ सरकारी दिशानिर्देशों के चलते डील फाइनल नहीं हो पाई मिलन मस्क इसके पहले भी भारत आए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने TESLA को भारत में लाने के तथा स्टार लिंक के बारे में बात की थी | अब सामने खबर निकलकर आई है 2025 में Starlink को भारत सरकार से लाइसेंस मिलने की उम्मीद है सरकार ने स्टार लिंक को हरी झंडी दे दी है | Starlink ने भारत के डेटा सिक्योरिटी और लोकलाइजेशन नियमों को मान लिया है |और अब एयरटेल मोबाइल रिटेल कंपनी और रिलायंस जियो ने भी स्टार लिंक के साथ पार्टनरशिप किया है जो कि भारत के हर कोने में सैटेलाइट इंटरनेट को पहुंचाने का काम करेंगी |
STARLINK की jio और airtel के साथ partnership
12 मार्च 2025 को मुंबई ये स्टार लिंक और भारत की दो दिग्गज कंपनी एयरटेल और जियो ने एग्रीमेंट साइन किया
- भारतीय airtel:
- भारत में इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने 12 मार्च 2025 को एक घोषणा पत्र जारी किया जहां पे अपने सोशल हैंडल पर उन्होंने स्पेसएक्स की प्रोजेक्ट स्टारलिंक जो कि पूरी दुनिया में हाई स्पीड इंटरनेट देना चाहती के साथ उन्होंने पार्टनरशिप किया उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी https://x.com/airtelnews/status/1899419022195577090?t=JWeGYJYEYJedEyD3rw34Hw&s=35 एयरटेल ने बताया कि वह स्टार लिंक के साथ अपने कस्टमर्स को एक तेज इंटरनेट ऐसे इलाकों में जहाँ पे इंटरनेट नहीं है वहाँ पे इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे |
- एयरटेल ने ये कमिटमेंट दी कि वो एक रिलायबल और डिजिटल सॉल्यूशंस की तरफ एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा इसको कोने -कोने तक पहुंचाएंगे |
- एयरटेल के कस्टमर अब एयरटेल रिटेलर के द्वारा स्टार लिंक के कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी तथा ब्रॉडबैंड सेवा ले सकेंगे जैसा कि उन्होंने डील में साइन किया |
- एयरटेल हमेशा नई टेक्नोलॉजी को महत्व देता है और उसने इसको स्वीकार किया है वो खुश है खिलौने स्पेस एक्स के साथ डील कर के भारत को एक इंटरनेट हाई क्वालिटी तथा सस्ते में प्रदान करेंगे |
Reliance Jio :
- एयरटेल की बाद रिलायंस जियो ने भी उसी दिन अपने ट्विटर हैंडल https://x.com/reliancejio/status/1899663756608836011?t=wp14sqUy45BzhCZ5ag2pFw&s=35 और ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह सूचना दी की jio इंटरनेट को अपने कस्टमर के साथ हाई स्पीड इंटरनेट लाने वाले हैं |
- जियो ने बताया किया एक एडवांस और पूरी तरीके से सबके लिए एक बोर्ड मैट सर्विस है पूरे भारत को जो कनेक्ट करती |
- jio ने यह भी बताया किया एक बहुत बड़ा MILSTONE है जो इंडिया के लोगों को इन्टरनेट CONECTVITY देने के लिए तैयार है |
- जियो ने कहा की ये एग्रीमेंट केवल जियो और स्पेस एक्स के बीच नहीं हैं ये पूरी तरीके से हमारे देश के व्यवसायियों छोटे उद्योगपति और और मीडियम बिजनेस MAN तथा लोगों के लिए भी है |
इस तरह से दोनों ही पार्टनर से यह दिखाती है कि जल्द ही भारत के हर कोने -कोने से सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा शुरू हो सकती है |
Starlink के फायदे क्या है ?
- तेज इंटरनेट स्पीड : Starlink internet की स्पीड 100 से 150 maps तक की स्पीड दे सकता है | जो कि सामान ब्रॉडबैंड से कई गुना बेहतर है |
- दूरदराज कई इलाकों में कनेक्टिविटी : ऐसे कई इलाके जहाँ के पहाड़ और जंगल तथा ऐसे गांव जहाँ पे टावर लगाना मुश्किल है या वहाँ पर भी काम करेंगे और तेज इंटरनेट प्रदान करेगा |
- आसान सेट अप और यूज़र फ्रेंडली : इसके अंदर आपको डिश,एंटीना, राउटर के बल जिससे आप घर पर आसानी से लगा सकते और इसको आप अपने स्टार लिंक मोबाइल ऐप्स के द्वारा कस्टमाइज़ और मैनेज भी कर सकते हैं |
- 5g और 6g का विकल्प : हाई जी अभी पूरी तरीके से हर जगह नहीं पहुंचा है लेकिन Starlink internet की मदद से यह पूरे भारत में और भारत के हर कोने- कोने में 5जी तथा आने वाले 6G TECNOLOGY भी या इसमें लागू करेगा |
भारत में Starlink internet की चुनौतियां
क्योंकि यह एक नई टेक्नोलॉजी हैं और हमें अच्छी सर्विस प्रदान करेगी इसलिए Starlink की सर्विस थोड़ी महंगी हो सकती है |इसके DISH, ROUTER और subscription का खर्चा एक आम इंसान के लिए ज़्यादा हो सकता है | बल्कि यह बिजनेस और व्यवसाय के लिए अच्छा साबित हो गया लेकिन अगर इसकी कीमत इंडिया के हिसाब से सस्ती होती है तो या इंटरनेट के विकास में एक नया मोड़ ला सकता है |
Starlink की कीमत कितनी होगी ?
अब भी भारत के अन्दर Starlink internet की कीमत तय नहीं हुई है लेकिन अमेरिका में इसका डिस करीब ₹40,000 और मासिक सबस्क्रिप्शन ₹8000 के आसपास है |भारत में टैक्स और लोकल फैक्टर्स के कारण यह थोड़ा महंगा हो सकता है फिर भी अगर सरकार सब्सिडी देती है तो स्पेस एक स्कीम घटाती है |
Starlink से हमारी जिंदगी कैसे बदलेगी ?

दोस्त इंटरनेट भारत में सबसे सस्ता माना गया और यह हर जगह इंटरनेट का उपयोग हमारे जीवन पर पड़ रहा है चाहे आप और online पढ़ाई कर रहे हो या youtube पर कोई वीडियो देख रहे हैं |लेकिन आज भी समस्याएं ऐसी आ जाती इंटरनेट बफरिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन Starlink internet आ जाने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और यह कई क्षेत्रों में क्रांति लाए खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पर अभी भी इंटरनेट की स्पीड बेहद कम है |
क्या Starlink जियो और एयरटेल को टक्कर देगा ?
देखो जब से Starlink internet की न्यूज़ लोग सुनते हैं तो उनके मन में ये सवाल जरूर आता है कि Starlink के आ जाने से एयरटेल और जियो की कंपनियां घाटे में चली जाएगी |जिसमें से जियो और एयरटेल भारत में इंटरनेट के दो बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करता है जो कि जियो और एयरटेल से बिल्कुल अलग है जहाँ पे जियो और एयरटेल फाइबर ऑप्टिकल केबल तथा टॉवर के माध्यम से इंटरनेट को प्रदान करते हैं वही Starlink internet अपनी सैटेलाइट के माध्यम से सीमाएं देता है |लेकिन अब न्यूज़ के हिसाब से ये तीनों मिल कर पार्टनरशिप करके इंटरनेट को प्रोवाइड करेगी जिससे ना Starlink को घाटा होगा और ना ही जियो और एयरटेल को |
निष्कर्ष:
Starlink internet टेक्नोलॉजी इंटरनेट की दुनिया में क्रांति है यह हमें एक तेज इंटरनेट ही नहीं देता है बल्कि यह उन जगहों को भी इंटरनेट प्रदान करेगा जहाँ पे इंटरनेट अभी पहुंचा ही नहीं है यह देश कैसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर इंटरनेट की बहुत बड़ी समस्या है वहाँ पर भी इनका Starlink इंटरनेट प्रोवाइड करेगा | उम्मीद करता हु आपको Starlink से realeted सारे सवालों के उत्तर मिल गए होंगे |
Starlink :अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
1. Starlink क्या है और यह कैसे काम करता है ?
Starlink स्पेसएक्स की एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से जो अंतरिक्ष में सैटेलाइट के डर जरिए हाई स्पीड इंटरनेट देता है आपको बस एक डिश और राउटर चाहिए और इसका सब्सक्रिप्शन है |
2. भारत में Starlink कब शुरू होगा ?
2025 के अंत तक स्टार में भारत में आ जाएगा क्यूँकी स्टॉक बैंक ने भारत से हरी झंडी डेली है और उसने भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप भी करती तो इस पर काम जल्द ही शुरू होने वाला है |
3. क्या Starlink सस्ता होगा ?
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा लग रहा है कि कीमत सस्ती होगी लेकिन भविष्य में इसकी कीमत बढ़ भी सकती है |
4. Starlink internet का डिस्क कैसे लगाया जाता है ?
Starlink internet डिश को खुले आसमान के नीचे रखते हैं और इसको राउटर से एक केबल के माध्यम से कनेक्ट करते हैं और फिर या सैटेलाइट्स में मौजूद वहाँ से डेटा को ट्रांस समिट करता है |
5.क्या Starlink जियो से बेहतर है ?
क्या आप की जगह और जरूरत पर निर्भर करता है अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहाँ पे पहाड़ और जंगल हैं जहाँ पे इंटरनेट की समस्या रहती है तो स्टार लिंक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है |