Perplexity Ai
image: Perplexity Ai logo

Perplexity AI: Perplexity Ai किसी जानकारी को खोजने का एक AI सर्च इंजन है यह अन्य सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट bot से अलग है Perplexity इसे स्विस आर्मी नाइफ कहता है | यह एक शक्तिशाली सर्च इंजन है जो हमारे प्रश्न के उत्तर को इंटरनेट की दुनिया से खोज कर उसके संदर्भ को समझकर हमारे सामने उसके परिणाम देता है वो भी REALTIME ACESS करके और ये पहला AI सर्च इंजन है जिसने रियल टाइम खोज करके तथा उस जानकारी के LINKS के साथ हमें प्रोवाइड करता है | आज के इस blog पोस्ट में हम इसके उपयोग , महत्व और फायदे नुकसान के बारे में बात करेंगे |

इसे पढ़े : इन्टरनेट कैसे चलता है ?

Perplexity Ai क्या है ? (What is PERPLEXITY AI)

Perplexity Ai क्या है
Perplexity Ai क्या है

Perplexity Ai एक चैटबॉट सर्च इंजन है जो कि LARGE LANGUAGE MODELS (LLM) का उपयोग करता है और यह अपने उत्तर को इंटरनेट web और SITES के लिंक्स के साथ के रूप में हमें संदर्भ सहित उत्तर देता है | इसको Perplexity ai, INC जो की San Francisco, California में कम्पनी है | ai की दुनिया में पहले से दिग्गज खिलाड़ी जैसे open ai का chatgpt , Microsoft का Bing ai, और google का Gemini और anthrophic का cloud ai है लेकिन उनमें Perplexity AI कैसे उनसे अलग और useful है इसके बारे में जानेंगे |

Perplexity Ai के बारे में

  • कम्पनी : यह एक PRIVATE कंपनी है
  • INDUSTRY: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • GENRE: सर्च इंजन
  • कब शुरू हुई ?: इसकी शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी
  • इसको FOUNDER: Arvind Srinivas, Andy Konwinski, Denis yarats , Jhonny Ho
  • ऑफिस : San Francisco California United States of America
  • CEO: Arvind Srinivas
  • सर्विस क्या देते है : Ai powered cells engine real time information and conversation
  • आधिकारिक website: www.Perplexity.ai

Perplexity Ai काम कैसे करती है ?

जब हम Perplexity Ai से कोई सवाल पूछते हैं तो यह रियल टाइम में इंटरनेट पर खोज करने के लिए विभिन्न ai मॉडल का उपयोग करता है जिसमें chatgpt 4, cloud ai sonet model, व deepseek R1 मॉडल के आधार पर जानकारी एकत्र जानकारी को एक स्पष्ट संक्षिप्त सारांश में बदल देता है जिससे हमें समझने में आसान और बातचीत के लहज़े में बिल्कुल वही देता है जो हमें चाहिए यानी की एक सटीक उत्तर

प्रश्न को समझना (Understand the question)

Perplexity कुत्ते पहले आपके प्रश्न की व्याख्या करने के लिए विभिन्न ai का उपयोग करती है जिससे यह सुनिश्चित करती है कि की आपका प्रश्न क्या है और उसे पता चल सके की आप ठीक ठीक पूछ क्या रहे ताकि उसे उत्तर देने में सरलता हो |

वेब पर खोज करना (Search on web)

आपके प्रश्न को समझने के बाद या इंटरनेट पर उस प्रश्न से रिलेटेड लेख वेबसाइट्स और पत्रिकाओं जैसे आधिकारिक स्रोतों से जानकारी को इकट्ठा करता है क्या ऐसी वेब साइट्स जो बहुत अच्छा content लिखती है उनसे उत्तर को लेता है और या लाइव इंटरनेट के माध्यम से इंडेक्स करता है |

जानकारी का सारांश (Summary of information

उसके बाद Perplexity सबसे अच्छे और सबसे अच्छे लिखे हुए उत्तरों का समझता है और उसकी एक summary बनाता है और फिर उसको एक टेस्ट के रूप में संकलित करता है जिसका परिणाम हमारे सामने होता है |

सूत्रों का हवाला देना (Giving sources)

जब Perplexity Ai आपको उत्तर देता है | उस से जुड़ें लेख ओर सोर्स भी आपको उपलब्ध कराता है जिससे आप तुरंत उस पर क्लिक करके उस जानकारी को वेरीफाई कर सकते है | तथा आगे की खोज को जारी रख सकते हैं |

खोज के दो तरीके हैं

Perplexity अपनी खोज में दो तरीके अपनाती है

  1. त्वरित खोज : त्वरित खोज को तेज सीधे और सरल उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है यहाँ अनेक स्रोतों से जानकारी को बहुत जल्दी सेsummary करके तत्काल उपलब्ध कराता है |
  2. प्रो सर्च : जब बात आती है प्रो सर्च की तो ये आपके प्रश्न की बारीकियों में गहराई से खोज करता है |और खोज को और अधिक अनुकूलित बनाने के लिए अनेक उससे रिलेटेड सवाल भी करता रहता है |यह मोड विभिन्न जटिल विषयों के लिए उपयोगी है जिसमें आपको गहराई से उत्तर देने के लिए तथा विस्तृत से उत्तर देने की जानकारी प्रदान करता है आप इसके लिए इसके फॉलो -अप सवाल को पूछते रहे और आपका संदेह क्लियर हो जायेगा |

इसमें आप हर दिन 5 प्रो सर्च का आनंद ले सकते हैं जबकि प्रीमियम ग्राहकों को प्रतिदिन 300 प्लस सर्च दिए जाते हैं |

Perplexity Ai की विशेषताएँ क्या है ?

संवादात्मक संवाद (Interactive dialogue)

Perplexity से बातचीत करना यानी किसी विशेषज्ञ से किसी विषय पर बातचीत करना जैसा एक इंटरैक्टिव अच्छा लगता है जैसे या कोई असली व्यक्ति बात कर रहा हूँ या आपके सवालों का उत्तर दे रहा हो जिससे रुचि और बढ़ जाती है |

स्त्रोत पारदर्शिता (Source Transparency)

Perplexity Ai जो भी परिणाम हमें दिखाता है जिनकी वो summary हमारे सामने प्रस्तुत करता है उन सबके सोर्स भी हमें देता है ताकि हम उसको एक -एक करके जाकर वेरिफाई भी कर सके |

प्रासंगिक स्मृति (Episodic memory)

यह आप से उससे मिलते जुलते सवार भी आपसे पूछता है क्योंकि या स्मार्ट है और पहले से प्रशिक्षित किया हुआ है और फिर उससे आगे आने वाले सवाल भी आपके सामने रखता है और अगर आप इसको कोई जानकारी देते दया उसको अपनी मेमोरी में सेब कर लेता है और स्कूल याद भी रखता है जिससे आप जब कभी भी से कुछ पूछेंगे तो यह सवाल इसका जवाब उसी तरीके से देगा

उदाहरण: यदि आप पूछते हैं की एक्सरसाइज के लाभ क्या है ?

तो यहाँ आपको एक्सरसाइज के लाभ बताया गयी साथ में उससे रिलेटेड सवाल भी आपको देगा जैसे

  • आपको कौन सी एक्सरसाइज आपके लिए बेस्ट है वो
  • एक्सरसाइज क्यों करना चाहिए ?
  • आप घर पर एक्सरसाइज कैसे कर सकते हैं?
  • आप नियर बाइ हेल्थ से रिलेटेड डॉक्टर्स और बहुत सी चीजें की जानकारी प्राप्त कर सकते

Perplexity Ai हमें किस लिए उपयोग करना चाहिए ?

पर्सनल सर्च इंजन के रूप में

अगर आप किसी चीज़ पर शोध कर रहे हैं और अपने सवालों के जवाब मांगे है Perplexity Ai आप के लिए एक नया इंजन उन्नत साबित हो सकता है क्योंकि इसके फीचर्स जो आपको सटीक उत्तर देते हैं तथा अन्य जगहों पर जाकर एक एक जगह नहीं देखना पड़ता है एक ही जगह पर कई सारे स्रोतों से क्या शमरी बनाकर हमारे सामने प्रस्तुत करता है |

किसी विषय को गहराई से समझना

किसी विषय पर गहराई से प्रोफेसर अधिक ज्यादा बुद्धिमान और एक अनुभव खोजी के रूप में आपके सामने आता है जो कई कठिन विषयों को सरल करके और गहराई में जाकर आपको बताता है तथा आपको नई चीजें सीख आता है और खुद सीखता रहता है |

अपनी लाइब्रेरी को व्यवस्थित करें

यह अपने थ्रेड्स प्रोजेक्ट या किसी विषय के अनुसार अपनी क्लाउड में रखता रहता है जिससे जब कोई उपयोगकर्ता उससे रिलेटेड सवाल पूछता है तो आपके सामने ला देता है हालांकि गोपनीयता की नजर से आप इसको सेटिंग में जाकर बदल भी सकते हैं |

अपने डेटा से इंटरैक्ट करना

आप इसमें टेस्ट के फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि उसके अंदर ऑफ फाइल्स अपलोड करके उससे रिलेटेड क्वेश्चन पूछ सकते हैं आप पिक्चर्स को अपलोड करके ऐसे सवाल पूछ सकते हैं आप इसके अंदर वॉइस सर्च फीचर के अंदर भी अपने सवाल पूछ सकते

पर्सनल असिस्टेंट के रूप में

Perplexity Ai अब आपके पर्सनल असिस्टेंट के रूप में भी उपलब्ध है जैसे गूगल का असिस्टेंट आप अपने फ़ोन के अंदर लगाते है उसी तरीके से आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर जेमिनी की जगह Perplexity Ai असिस्टेंट को सेट कर सकते हैं और इससे रोज़मर्रा की जिंदगी में होने वाले काम तथा प्रोडक्टिविटी के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं |

Perplexity Ai के use case क्या है ?

  • एकेडमिक रिसर्च : इसके अंदर अगर आप किसी कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए पेपर्स और स्टडी मटेरियल ढूंढ रहे हैं तो आप इसमें आसानी से खो सकते हैं |
  • कॉन्टेंट क्रिएशन : अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या ब्लॉगर है तो आप इसके अंदर ट्रेंडिंग टॉपिक सब facts मिल जाएंगे क्या आप इनसे जनरेट करवा सकते जो आपकी कॉन्टेंट क्रिएशन में आपकी मदद कर सकता है |
  • टेक्निकल सपोर्ट : प्रोग्रामर को कोडिंग प्रॉब्लम के सॉल्यूशन्स यहाँ पर आपको मिल जाएंगे |
  • पर्सनल use : इसमें आप रेसिपी कैसे बनाएं उसी शक्ति ट्रैवल टिप्स ले सकते हैं हेल्थ एडवाइस ले सकते हैं यह अपनी किसी भी प्रोडक्टिविटी कम के कीवर्ड्स को डालकर उसके सलूशन आपको मिल जाएंगे आप इसके अंदर टाइमटेबल बनवा सकते हैं अपने वीकेंड प्लान बनवा सकते हैं और बहुत कुछ |

Perplexity Ai उपयोग करने मेँ चुनौतियाँ

  • डेटा बायस : कभी- कभी आईं मॉडल्स फ्री ट्रेड बैल जवाबों में दिख जाते हैं जिसे वेरीफाई करना बहुत जरूरी है मैन्युअल
  • कॉम्प्लेक्स सवाल : कई कॉम्प्लेक्स सवाल में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यह धीरे धीरे शीघ्र है और क्या अभी बहुत इम्प्रूव कर चुका है फिलहाल कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली
  • भाषा सीमाएं : इसके अंदर भाषाओं की सीमाएं आप कुछ ही भाषाओं में इस से बातचीत कर सकते हैं प्राथमिक भाषा इंग्लिश ही है |
  • सीखना और prompt लिखना : क्योंकि ai नया है और इसकी टेक्निकल नॉलेज तथा कंप्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है इसको सीखना और प्रॉम्प्ट कैसे लिखे जाते हैं ताकि जो रिजल्ट रहे वो भी एक्युरेट हो और अच्छे दिखें इसलिए फ्रॉम इंजीनियरिंग सीखें जो आपको इंटरनेट पर फ्री में सीखने को मिल जाएगी |

Perplexity ai vs chatgpt में अंतर

बिंदुPerplexity Aichatgpt
परिचय यह अमेरिका की एक ए आई संचालित चैटबॉट और सर्च इंजन है जु ताजा और रियल टाइम जानकारी पर ध्यान केंद्रित करता है | open ai द्वारा विकसित की गई एक chatbot है जिसको गहन शिक्षण और ट्रांसफार्मर तकनीक पर प्रशिक्षित किया गया है जिससे ये हमारे इन सवालों का जवाब देता है
विकास Perplexity Ai का विकास किया गया है इंटरनेट से ताजा जानकारी को एकत्रित करना तथा सटीक उत्तर देना तथा दिए गए उत्तर के स्रोतों का भी आकलन करना | इसको बहुत बड़े पैमाने टैक्स डाटा पर प्रशिक्षण प्राप्त है जिससे यह विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दे सकता है और अब ये नए update के अंदर नए सवालों के भी उत्तर दे सकता है जबकि पहले केवल 2021 तक की सवालों का उत्तर देने में सक्षम था
विशेषताएं एक संक्षिप्त और सटीक उत्तर तथा ताजा जानकारी देना एक सरल और पारंपरिक सर्च इंजन तथा चैट का संयोजन है या किसी भी विषय पर विस्तृत जानकारी रचनात्मक वार्तालाप और उपयोगकर्ता के अनुसार कहानियाँ निबंध, लेखन तथा ईमेल लिख सकता
ज्ञान का दायरा यह खास कर वर्तमान घटनाओं नए डाटा पर आधारित रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराता है तथा इंटरनेट से पे जो चीजें हैं उसके अनुसार हमें रिजल्ट देता है | यह व्यापक विषयों पर गहन तार प्रथम प्रशिक्षण डेटा की समय सीमा तक ही हमें रिजल्ट देता है लेकिन अब नए अपडेट के साथ यह नवीन जानकारी भी देता है |
प्रतिक्रिया का स्वरूप सीधे संक्षिप्त तुरंत उत्तर प्रदान करता है | या किसी विषय पर विस्तृत संवाददाता और कभी कभी कथा संयोजित उत्तर प्रदान करता है |
उपयोगकर्ता अनुभव इसके अंदर तुरंत और तथ्यात्मक हो जाता है आधारित जानकारी चाहने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए आदर्श है | अगर आप किसी विषय पर गहन और रचनात्मक तथा वार्तालाप तरीके के विचारों का आदान प्रदान करते हैं तो उसके लिए यह आपके लिए बहुत उपयोगी है |
फ्री और पेड इसके अंदर आपको फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार के मॉडल मिलते आप प्रति दिन पांच प्रश्न प्रीमियम के पूछ सकते हैं तथा अन्य सुविधाओं के लिए आपको प्रीमियम लेना पड़ सकता है | चैट जीपीटी के अंदर भी आपको प्रिय और प्रीमियम दोनों प्रकार के मॉडल आपको मिल जाएंगे आपको फ्री में थोड़े कम फीचर तथा प्रो के अंदर आपको अधिक फीचर देखने को मिल जाएंगे लेकिन फ्री में भी आपका काम हो जाएगा |
मल्टी मीडिया सर्च इसके अंदर आप मल्टी मीडिया भी सर्च कर सकते हैं यूट्यूब इमेज इन्फोग्राफिक्स इत्यादि व live वॉइस mode भी उपलब्ध है इसमें केवल आप टैक्स फॉर्मेट में भी रिजल्ट पा सकते हैं तथा इसके अंदर लाइव वॉइस feature उपलब्ध हैं
निष्कर्ष अगर आप नहीं जानकारी ओर सटीक और तुरंत उत्तर चाहते हैं तो आप ओपन प्ले सिटी की तरफ जा सकते अगर आपको किसी विषय पर विस्तृत रचनात्मक तथा बातचीत की आवश्यकता औरतों चैट जीपीटी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है

Perplexity Ai का भविष्य

ai expert का मानना है कि Perplexity Ai जैसे टूल्स ही आगे चलकर सर्च इंजन 3.o की शुरुआत कर चूके हैं जहाँ यूजर्स को सिर्फ लिंक्स नहीं बल्कि contextual और Conversation answers मिलेंगे भी मिलेंगे 2025 तक इसके भारतीय users में 200% ग्रोथ की उम्मीद है आगे चल कर ai एजेंट इसी के अंदर इंटिग्रेट किए जाएंगे जो कि एक क्रांतिकारी साबित होगा |

Perplexity Ai का उपयोग कैसे करें ?

Perplexity Ai का उपयोग करना बहुत आसान है इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वेब ऐप के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं तथा इसका क्रोम एक्सटेंशन भी उपलब्ध है मैं अब उसका भी उपयोग कर सकती यह quick सर्च इंजन है जो मुफ्त है इसमें आपको अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है यदि आपको Perplexity pro की जरूरत पड़ती है तो आप इसको $20 प्रति माह दे सकते हैं और एक शक्तिशाली मॉडल यूज़ कर सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

1.Perplexity Ai क्या है और कैसे काम करता है ?

Perplexity Ai एक ai POWERD सर्च इंजन है जो यूजर्स को सवालों का जवाब रियल टाइम डेटा के साथ तथा विश्वसनीय स्रोतों के साथ देते है यह NLP यानी की नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और LLM लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद से QUARY को समझकर सीधे जवाब प्रदान करता है |

2. क्या Perplexity Ai गूगल सर्च से बेहतर है |

जहाँ गूगल अभी भी ब्राउज़िंग और विज्ञापनों के लिए पॉपुलर हैं वही गूगल की तुलना में Perplexity Ai फोकस के साथ और संछिप्त तथा REALTIME परिणाम देता है |

3. क्या Perplexity Ai CHATGPT का इस्तेमाल करता है ?

हूँ यह चैट जी पीटी को इस्तेमाल करता है परन्तु पूरी तरीके से तो नहीं Perplexity Ai खुद के LLM (PPLX-7B/70B) के साथ साथ gpt-4, CLOUD2, DEEPSEEK R1का भी इस्तेमाल करता है |

4. क्या Perplexity Ai यूजर्स का डेटा सेव करता है ?

नहीं Perplexity Ai अपनी नो लॉग्स पॉलिसी के अनुसार यूजर्स के सर्च हिस्ट्री पर्सनल डेटा को स्टोर नहीं करती बल्कि वो डेटा को लेकर अपने प्रॉडक्ट के विकास के लिए इसका इस्तेमाल करती आप इस की वेबसाइट पर जाकर प्राइवेसी पॉलिसी तब लोड कर सकते |

5. Perplexity Ai के COPILOT feature का उपयोग क्या है ?

COPILOT एक AI असिस्टेंट की जो सर्च गौरी को डिग्री समझने के लिए फॉलोअप सवाल पूछता है उदाहरण के लिए अगर आप से AI की टेक्नोलॉजी सर्च करते हैं तो COPILOT पूछेगा क्या आपको स्टार्टअप, रिसर्च, इन गवर्नमेंट POLICY के बारे में जानकारी चाहिए |

6.क्या Perplexity Ai में image और वीडियो सर्च कर सकते ?

2024 के अपडेट के बाद Perplexity Ai के अंदर इमेज और वीडियो अपलोड करके सर्च करने की सुविधा आ गई है जैसे अगर आप किसी math के सवाल की फोटो को अपलोड करते है तो उसका सलूशन आपको दे देगा |

7. क्या Perplexity Ai रिसर्च पेपर या एकेडेमिक आर्टिकल सर्च कर सकते हैं ?

हाँ Perplexity Ai Google Scholar, PubMed Aur arXiv अकैडेमिक डेटाबेस से डेटा लेकर सर्च सर्च पेपर सजेस्ट करता है प्रो प्लान में या फीचर और एडवांस है |

8. Perplexity Ai में collection फीचर क्या है ?

यह फीचर आपको अपनी पसंदीदा सर्च रिजल्ट, आर्टिकल, या इमेज को सेव करके ऑर्गनाइज रखने की सुविधा देता है जैसे कि बुकमार्क |

निष्कर्ष : क्या है गूगल को replace कर पायेगा ?

Perplexity Ai इसने सर्च इंजन और जेनरेशन एआई की दुनिया में ठीक क्रांतिकारी खिलाड़ी के रूप में दोहराएँ क्योंकि यह न सिर्फ सवालों के जवाब देता है बल्कि उन्हें स्रोतों के साथ पेश करके विश्वसनीयता पारदर्शिता का नया मानक भी स्थापित कर रहा है या गूगल से अलग है या विज्ञापनों से भरा नहीं है और ना ही chatgpt की तरह किसी सीमित डेटा पर निर्भर रहे ये रियल टाइम इंटरनेट डेटा और एडवांस LLM मिश्रण है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *