क्या आप भी अपने लैपटॉप की स्पीड को लेकर परेशान हैं? आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लैपटॉप की स्पीड को फास्ट बना सकते हैं क्या आप जानते हैं कि कैसे स्पीड को आसानी से बढ़ाया जा सकता है? चलिए इसी के साथ आपको बताते हैं LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE आज की इन tips फॉलो करने क्वे बाद आपका लैपटॉप 90% तेज़ हो जाएगा |
LAPTOP KI SPEED बढाने के practical टिप्स :
LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE स्टेप BY स्टेप
- useless प्रोग्राम को uninstall कर दे :
- ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका आप यूज़ नहीं कर रहे और वे फालतू में आपके कंप्यूटर में पड़े है। तो उनको तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। क्योंकि ये प्रोग्राम आपके बैकग्राउंड में चलते रहते है, जो हमारी RAM STORAGE को खाते हैं, जिससे हमारा लैपटॉप स्लो हो जाता है।
- तरीका :START MENU खोले फिर उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में “ADD OR REMOVE PROGRAM “टाइप करे और ENTER दबाये इससे आपके INSTALL सॉफ्टवेर खुल जायेंगे आपको 3 DOT पर क्लिक करके uninstall कर दे|

2.डिस्क क्लीनप करे :
इससे आप TEMPRORY फाइल को और कई सारी ड्राइव को CLEANUP कर सकते है |

- स्टार्ट मेनू open करे फिर सर्च बॉक्स में जाके सर्च करे “DISK CLEANUP” टाइप करके इंटर करके आगे बढ़ जाए ,इसके बाद उस ड्राइव का चयन करे जिसे आप साफ़ करना चाहते है और ओके कर दे इतना करते आप का लैपटॉप फ़ास्ट हो जाएगा |
3. DISK डेफ़्रैग्मेंटेशन के द्वारा LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE
- DISK डेफ़्रैग्मेंटेशन से फाइल को आर्गेनाइजेशन करते है जिससे हमारे सिस्टम की स्पीड बढ़ जाती है आपको जाना है स्टार्ट मेनू में और सर्च करना है ” defragment and optimize drives” type करे और इंटर दबाएं। ड्राइव का चयन करें जिसे आप डिफ्रेगमेंट करना चाहते हैं और ऑप्टिमाइज़ बटन का क्लिक करें।

4. RAM बढ़ाये :
- अक्सर रैम की कमी होने के कारण सॉफ्टवेयर को स्टोरेज नहीं मिल पाता है। इसलिए उसकी गति कम हो जाती है। इसलिए अगर आपका लैपटॉप मेमोरी सपोर्ट करता है तो आप रैम बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी स्पीड बढ़ जाएगी।
5.SSD का इस्तेमाल करे :
- अगर संभव हो तो HDD की जगह SSD का प्रयोग करें। क्योंकि SSD काफी तेज होती है और स्पीड में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
6. बैकग्राउंड प्रोग्राम बंद करें:
LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE :

LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड में ctrl+alt+del दबाये और task manager को open कर ले फिर आपको processes टैब में जाकर फालतू में run हो रहे प्रोग्राम को end task कर दे | इससे processor पर दबाव कम पड़ेगा और आपका लैपटॉप तुरंत तेज़ हो जाएगा और हीटिंग भी नहीं होगी |
7. Windows Update करे:
- स्टार्ट मेनू खोलें, पर क्लिक करें अपडेट एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें और विंडोज अपडेट पर जाएं। चेक फॉर अपडेट पर क्लिक करें और फिर उपलब्ध अपडेट्स को इंस्टॉल करने। इससे आपको नए फीचर्स और सिक्योरिटी पैच मिल जाते हैं।
8. कूलिंग सिस्टम सही करे :
- इस प्रोसेस में आपको थोड़ा हार्डवेयर पर काम करना है आपको लैपटॉप खोलना है। और फैन और हीटसिंक को साफ कर लेना है। उसके बाद थर्मल पेस्ट की जांच करें और अगर जरूरत हो तो नया लगाएं, क्योंकि धूल जमने के कारण भी हमारा लैपटॉप स्लो हो जाता है।
9. एंटीवायरस से स्कैन करें: अपने लैपटॉप के एंटीवायरस स्कैनर में जाकर इसको रेगुलरी स्कैन करते रहे क्योंकि वायरस और मालवेयर बैकग्राउंड में अननेसेसरी प्रोसेसेस चलाकर सिस्टम को स्लो करते हैं। एंटीवायरस स्कैन करना जरूरी है ताकि सिस्टम सुरक्षित और फास्ट रहे।
10. रन कॉन्फ़िगरेशन trick:
- स्टार्ट मेनू में run ऑप्शन खोलें उसके बाद misconfig टाइप करें उसके बाद सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन में जाए, फिर boot ऑप्शन ओपन करें उसके बाद आपको अप्लाई कर देना है |
महत्वपूर्ण टिप्स :
LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE इन tips के द्वारा
- नियमित रूप से लैपटॉप को रीस्टार्ट करें।
- बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक प्रोग्राम को बंद कर दें।
- ब्राउज़र के कैश को और history को साफ रखें।
- विंडोज को अपडेट करते रहें।
- ज्यादा टैब एक साथ न खोलें।
- लैपटॉप पर धूल न जमने दें, उसको साफ़ सही जगह पर रखे |
- एंटीवायरस स्कैन करते रहें प्रतिदिन।
LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE के लिए याद रखें:
- हमेशा लैपटॉप को। स्कूलिंग बट यह लैपटॉप कूलर का प्रयोग करें।
- हमेशा फ्लैट और समतल सतह पर रखें।
- स्क्रीन कीबोर्ड वेंटिलेशन गिल को हमेशा साफ करते रहें।
- ज्यादा हेवी गेम डाउनलोड ना करे।
- एक साथ बहुत सारे प्रोग्राम न चलाएं।
- हर चेंज के पहले सिस्टम बैकअप लें।
- एक साथ बहुत सारे change न करें।
- अनजान सेटिंग से छेड़छाड़ न करें।
- रजिस्ट्री में बदलाव सोच समझकर करें।
- अगर कोई सेटिंग समस्या पैदा करे तो उसे वापस पहले जैसा करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE से संबंधित कुछ सवाल।
1. लैपटॉप की स्पीड स्लो क्यों हो जाती?
- हार्ड ड्राइव या एसएसडी में जगह कम होने की वजह से।
- ज़्यादा बैकग्राउंड में ऐप्स चलाने के कारण।
- कंप्यूटर में वायरस या मैलवेयर का आ जाना भी है कारण है
2. लैपटॉप की स्पीड कैसे चेक करें?
सबसे पहले सर्च बॉक्स में टास्क मैनेजर ओपन करे, उसमें चेक करें कि बैकग्राउंड में चल रही प्रोसेसिंग देखें। यह डिस्क स्पेस। मैं ड्राइव के स्पेस को चेक करें।
3. अगर सब कुछ कर लिया उसके बाद भी स्लो है तो क्या करना चाहिए?
- अगर आपने सब कुछ चेक कर लिया है फिर भी आपका लैपटॉप स्लो है तो एक एक्सपर्ट को दिखाएं। और हार्डवेयर अपग्रेड करने पर विचार करें।
- फैक्टरी रीसेट करें। क्या विंडोज रीइंस्टॉल करके चेक करें? लेकिन ध्यान रहे इसके साथ अपना डेटा बैकअप लेना न भूलें।
निष्कर्ष: उम्मीद करता हूँ कि। आज की इस पोस्ट में मैंने जिन टिप्स और ट्रिक्स का प्रयोग बताया है उससे आपको आपके सवाल LAPTOP KI SPEED KAISE BADHAYE का उत्तर मिल गया होगा और अब आप अपने लैपटॉप को फ़ास्ट कर सकते हो इसी के साथ इन tips में अगर कोई चीज़े TECHNICAL है तो उसको किसी उचित व्यक्ति से करवा सकते है |