Internet Full Form:इंटरनेट तो हम सभी यूज़ करते हैं और ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है दोस्तों जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं | अपने दोस्तों से बात करते है ,विडिओ कॉल करते हैं, या फिर किसी जानकारी को लेते हैं तो आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल आया होगा की INTERNET KYA है और Internet Full Form ? internet एक बहुत बड़ा विषय है | Internet Full Form इसका एक छोटा सा हिस्सा है जो लोग अक्सर internet पर खोजते रहते है आज की इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी |
Internet Full Form
इन्टरनेट की पूर्णरूप है interconnected network क्ययूंकि यह पूरी दुनिया में फैला हुआ एक नेटवर्क है जिसमें दुनियाभर के लाखों कंप्यूटर और डिवाइस एक दूसरे से कनेक्टेड है और जानकारी को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं और सूचना संदेश भेजते हैं | इन्टरनेट network world wide web के रूप में जाना जाता है जिसको acsess करके हम आज पूरी दुनिया से जुड़ पाते है इन्टरनेट केवल पहले संगठनों और संस्थाओ तक सीमित था |
इन्टरनेट क्या है ?
अभी हमने आपको Internet Full Form के बारे में बताया अब थोड़ा समझ लेते हैं इंटरनेट होता क्या है |इन्टरनेट की शुरुआत 1960 के दसक में हुयी थी जब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अभियांत्रिकी अनुसंसाधन संगठन ( Apra) एक दुसरे से दूर बैठ कर संवाद करने के लिए विकसित हुआ था |तो इंटरनेट का बेसिक यही है कि जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं तो वो इंटरनेट बन जाते हैं | दुनिया के लाखो करोडो कंप्यूटर और device एक दुसरे से कनेक्ट है और एक दुसरे से जानकारी साझा करते है | इंटरनेट को हिंदी में अंतर्जाल कहते हैं |
इंटरनेट और उसके उपयोग
- किसी भी विषय की जानकारी लेने के लिए |
- संवाद के लिए ईमेल ,वीडियो कॉल , मेसेज आदि |
- मनोरंजन के लिए जैसे फ़िल्म ,देखना संगीत सुनने, और विडीओ देखने के लिए |
- व्यापार और बैंकिंग आप ऑनलाइन शॉपिंग बैंकिंग अब पैसों का लेन देन कर सकते हैं |
- इंटरनेट पर ऑनलाइन नौकरियाँ या फ्रीलान्स के अवसर पर ढूंढ सकते हैं |
- NEWS आप तुरंत लेटेस्ट नयूज एयर घटनाओं की जानकारी पा सकते |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

इंटरनेट कैसे काम करता है ?
इंटरनेट एक प्रोटोकोल को फॉलो करता है जिसको टीसीपी आईपी (TCP/IP) कहते हैं ये हमारा एक वर्चुअल एड्रेस होता है जब आप इंटरनेट ब्राउज़र में किसी URL को डालते है तो यह आपके अनुरोध को छोटे -छोटे टुकडो में तोड़ता है जिन्हें PACKETS कहते है उसके बाद यह समुद्र के अन्दर बिछी cable के द्वारा अपने गंतव्य तक पहुचती है और फिर उसी रस्ते से आपके पास सुचना आती है अगर आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन है to यह सीधा cable के द्वरा वरना यह आपके इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ( ISP) के द्वारा मोबाइल फ़ोन network के द्वारा ट्रांसमिशन के द्वारा पहुचता है |
इंटरनेट का पूर्ण रूप (INTERNET FULL FORM)
इंटरनेट का पूर्ण रूप इंटरकनेक्टेड नेटवर्क है |
ISP क्या है ?
ISP को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहते हैं जो हमें इंटरनेट सेवाओं को हम तक पहुंचाने का काम करते हैं जैसे AIRTEL,JIO,BSNL,कंपनियां |
इंटरनेट का आविष्कार किसने किया ?
इंटरनेट का अविष्कार VINT CERF ने किया था क्यूंकि इन्होने ने ही (TCP/IP ) विकसित किया था | न यह किसी एक द्वारा संचालित नहीं है |
हमें इन्टरनेट कहाँ से मिलता है ?
हमें इंटरनेट हमें इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के द्वारा मिलता है |
इंटरनेट का मालिक कौन है ?
इंटरनेट का कोई एक व्यक्ति कंपनी संस्था और संगठन यह सरकार मालिक नहीं है यह पूरी दुनिया में फैला हुआ एक नेटवर्क है जो बहुत सारे लोगों से मिलकर बना है |
क्या इंटरनेट समुद्र से आता है ?
क्योंकि इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए समुद्र में लगी ऑप्टिकल फाइबर केबल्स के द्वारा प्राप्त होता है इसलिए हम कह सकते हैं कि इंटरनेट समुद्र से आता है |
निष्कर्ष:
उम्मीद करता हूँ कि आपको Internet Full Form की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और हमारी वेबसाइट पर और भी देख मौजूदा पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं धन्यवाद |