Digital Arrest : Internet पर आए दिन कोई ना कोई scams होते रहते हैं क्योंकि इस technology की दुनिया में हमारा डाटा secure नहीं है और Scammers इसी चीज़ का फायदा उठाते हैं और वो हमारे साथ SCAM कर बैठते वैसे तो scams बहुत तरीके के होते हैं पर आज हम Digital Arrest scam के बारे में बात करेंगे जिसमें हजारों लोगों ने अपने पैसो को खोया है तो आज की इस पोस्ट में हम Digital Arrest क्या है और ये कैसे काम करता है तथा इससे बचने के क्या उपाय है इसके बारे में बात करेंगे |
Digital Arrest क्या है ?

Digital Arrest एक प्रकार का online साइबर अपराध है जिसमें scam करने वाला अपने आप को किसी फर्जी पुलिस वाला , narcotics ,सरकारी एजेंसी, साइबर सेल अधिकारी बता कर आपसे Phonecall ,EMAILS ,या VIDEOCALL के माध्यम से आपके ऊपर गैरकानूनी गतिविधियों में आपके ऊपर अपराध लगाते है , और आपको धमकाते और आपको digitally arrest कर लेते वो तब तक आपको धमकाते है जब तक आप उन्हें आप पैसे TRANSFER नहीं कर देते | फिर case को खतम करने के लिए आपसे पैसे लेकर गुल हो जाते है| सरकारी कर्मचारी आपको digital Arrest नहीं कर सकता ऐसा कोई कानून नहीं है ,सावधान रहे सतर्क रहे |
Scamers कैसे करते है Digital Arrest ?

- फर्जी अफसर बता कर impression जमाना : सबसे पहले आपके पास Scammer आपको सरकारी अफसर बताकर PHONE call, WhatsApp, EMAIL, या VIDEOCALL के माध्यम से संपर्क करते है या आपको डायरेक्ट वीडियो कॉल आ जाती है |
झूठा आरोप लगाना :उस वीडियो में बताया जाता है की आप किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं या आपके ऊपर आरोप है कि आप अश्लील VIDEOS देखते हैं या आप DRUG SELL करते हैं | लेकिन आप कहते है की मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया फिर वो आपको एक फर्जी फ़ोन number देकर पूछते है किसका है आप कहते है ये मेरा नहीं तो वो आपसे कहते है आपके AADHAR CARD का गलत प्रयोग किया गया है आपको जेल जाना पड़ेगा |
धमकी पे धमकी : आप किसी और को न बता दे इसके लिए वे आपको बहुत ज्यादा धमकी और डांट लगाते है और आपसे हमेशा वीडियो call पे रहने के लिए कहा जाता है वो आपको मिनट- मिनट पे चेक करते है आपसे आपको किसी FAIMLY MEMBER को बताने से मना कर देते है और आपको कमरे में अकेले रहने के लिए बोला जाता है |
नकली COURT SETUP नकली वर्दी वाला अफसर और नकली CASE FILE: इसके बाद जब आप इनके जाल में फस जाते है तो आपको और विश्वास दिलाने के लिए व आपके ऊपर दबाव बनाने के लिए fake courtroom , fake police station , fake वर्दी , व fake case file दिखा कर आपके ऊपर तमाम इल्जाम लगा कर आपको जेल भेजने की बात करेंगे और आपका यकीन और और डर और बढ़ जाएगा |

EMOTIONALY कमजोर करना : अगर इसके बाद भी आपने नाटक किया तो ये लोग आपको emotionly आपको कमजोर करते है कि आपकी फैमिली को बता देंगे उनको court के चक्कर लगाना पड़ेगा या परिवार के किसी एक सदस्य की रोने की आवाज सुनाकर जो की ai द्वारा निर्मित होती है सुनाते है | victim हताश हो जाता है और उसे कुछ समझ नहीं आता है |
पैसे की मांग : चूंकि पैसे लूटना ही इनका main agenda होता है और वो इसमें पास हो जाते है क्योंकि victim कानूनी और court के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता इसलिए वो इन scammers को पैसे transfer कर देते है लेकिन घबराये नहीं आगे मैं आपको इस से बचने के उपाय भी बताने वाला हु |
Digital Arrest से अपने आप को कैसे बचाए ?

Digital Arrest से बचने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है |
- Awareness: सबसे पहले और सबसे जरूरी जो काम है वो है आपको इन सब चीजों से वाकिफ रहना बहुत जरूरी है आप टेक्नोलॉजी से अपडेटेड रह सकते हैं न्यूज चैनल को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको ये पता चलता रहे के दुनिया में किस तरह के SCAM हो रहे हैं और आपको अगर पता है तो आप दूसरों को भी बता सकते |
2. किसी भी संदिग्ध Link पर Click न करें: यदि आपके पास कोई संदिग्ध email, message, या link आये तो आपको click नहीं करना है |
3. police आपको email या videocall के द्वारा संपर्क नहीं करती :
सरकारी एजेंसियां आपको Digital Arrest नहीं कर सकती |
4. अपनी निजी जानकारी साझा न करें : कोई भी आपसे आपकी जानकारी आधार , bank, व अन्य personal जानकारी मांगे तो सतर्क रहे और सोच समझ कर कदम उठाये |
5. verify करें : अगर आपको थोडा सा भी शक हो रहा है या आपको डराया जा रहा है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है |और उसको verify करके तभी आगे बढे |
6. अनजान call से बचे : अज्ञात number से आने वाली call का उत्तर देने से बचे |
7. शांत रहे और घबराएं नहीं : आपको ऐसी call पे आपके ऊपर दबाव बनाया जा सकता है और धमकी मिल सकती है और उनकी बातों से आपको घबराहट हो सकती है लेकिन आपको घबराना नहीं है और निडर हो कर बात करना है |
8. जल्दबाजी में कदम न उठाये : आपको call और video call में scammer के सवालों का जवाब देने में जल्दी न करें इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दास मोदी जी ने अवगत कराया था की ऐसे में आपको क्या करना है | रुको , समझो , और action लो |
9. PROOF को अपने पास रखे : अपने पास सारे साक्ष्य अपने पास रख ले जैसे जिस number से call आई, SCREENSHOT ,या video रिकॉर्डिंग सेव कर ले |
9. Scam की रिपोर्ट करें : अगर आपको किसी भी ऐसे नंबर से कॉल आती है या आप इस ठगी के शिकार होते हैं तो आप साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 या उसकी वेबसाइट cybercrime में रिपोर्ट करें |
अगर आप Digital Arrest के शिकार हो जाए तो क्या करें क्या न ?

यदि दुर्भाग्य से आप इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
क्या करें:
- साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें:
तुरंत ही स्थानीय साइबर सेल या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। - अपने बैंक से संपर्क करें:
यदि आपने पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो अपने बैंक को सूचित करें ताकि transaction रोका जा सके। - प्रमाण इकट्ठा करें:
कॉल रिकॉर्डिंग, ईमेल, मैसेज या अन्य प्रमाण सुरक्षित रखें। - पासवर्ड बदलें:
तुरंत अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड बदलें।
क्या न करें:
- घबराये नहीं :
डरकर जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय न लें। - दुबारा संपर्क न करें:
scammers द्वारा दिए गए नंबर या ईमेल पर संपर्क न करें। - और पैसे न भेजें:
एक बार पैसे देने के बाद दोबारा स्कैमर्स को पैसे न दें।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
- क्या पुलिस गिरफ्तारी की सूचना फोन या ईमेल से देती है?
नहीं, पुलिस आमतौर पर फोन या ईमेल के जरिए गिरफ्तारी की सूचना नहीं देती। - Digital Arrest Scam की रिपोर्ट कैसे करें?
आप राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। - क्या स्कैमर्स मेरे फोन को हैक कर सकते हैं?
यदि आप किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते हैं या कोई फाइल डाउनलोड करते हैं, तो ऐसा संभव है।
निष्कर्ष : Digital Arrest Scam एक खतरनाक साइबर अपराध जिसका मकसद होता है लोगों को डराकर पैसे लूट ना इससे अच्छा है कि आप सतर्क रहे ऐसे फर्जी कॉल और लिंक से बचें यदि आप इसके शिकार हो जाते हैं तो निडर रहें और तुरंत साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें इसमें जागरूकता ही सबसे बड़ा बचने का हथियार है |