Dark Web के नुकसान
Dark Web के नुकसान

Dark Web के नुकसान : इंटरनेट की दुनिया में आज हमारे लिए सारी चीजें आसान हो गई है लेकिन हम जितना इंटरनेट को जानते हैं वो सिर्फ दुनिया के इंटरनेट का सिर्फ 5% है बाकी का 95% डार्क वेब (dark web) कहलाता है जी हाँ हम बात कर रहे हैं डार्क वेब की यह इंटरनेट का वह हिस्सा हैं जो एक सामान्य browser से नहीं चलता जहाँ गैर कानूनी गतिविधियों का बोलबाला होता है , यहाँ पे मानव तस्करी से लेकर बहुत से गलत काम होते है आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Dark Web के नुकसान और इसे क्यों आपके लिए जानना जरूरी है |

डार्क वेब क्या है ? (what is dark web)

Dark Web के नुकसान
Dark Web के नुकसान

Dark Web के नुकसान से पहले ये समझना की डार्क वेब क्या है Dark Web इंटरनेट का वह हिस्सा जिसे सामान्य ब्राउजर जैसे (Google Chrome, Firefox) से Access नहीं किया जा सकता इस को एक्सेस करने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर जिसे (tor browser) और Encryption tools की जरूरत होती है क्योंकि इसके द्वारा उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रहती है और उसी का फायदा उठाकर लोग उसमें अवैध काम करते हैं डार्क वेब को अक्सर डीप वेब के साथ मिलाया जाता है लेकिन ये दोनों अलग -अलग है deep web में वेब पेज शामिल होते हैं जो सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं होते है जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स प्राइवेट डेटाबेस वहीं डार्क वेब डीप वेब का एक छोटा हिस्सा है

  • नशीले पदार्थों की तस्करी
  • हथियारों की तस्करी
  • चोरी किए गए डाटा की खरीदारी और बेचना
  • यहाँ पे मैलवेयर, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर फैलाने वाली file भी किराये पर मिल जाती |

डार्क वेब नुकसान ( disadvantage of dark web)

डार्क वेब पर बहुत अवैध चीजें होती है इसलिए डार्क वेब Dark Web के नुकसान भी बहुत सारे है

1. अवैध गतिविधियाँ

दोस्तों Dark Web पर अवैध गतिविधियों का बाजार लगता है यहाँ पर ड्रग्स, हथियार ,चोरी किए गए डेटा, और यहाँ तक कि मानव तस्करी जैसे अपराधों का खुला बाजार मौजूद होता है यहाँ हैकर, साइबर क्रिमिनल होते हैं और आतंकवादी ग्रुप सभी इसके अंदर एक्टिव रहते हैं और अगर मान ले की आप गलती से भी इन वेब साइट पर पहुँच जाते हैं तो आप कानूनी परेशानियों में फंस सकते क्योंकि इंडिया में Dark Web गैर कानूनी है |

2. साइबर ठगी और fraud का खतरा

Dark Web के नुकसान
cybercrime

Dark Web पर सर्विसेज के नाम पर कई फ्रॉड होते हैं |उदाहरण के लिए कुछ वेबसाइट्स आप से पैसे लेकर गैर कानूनी सामान या सर्विसेज देने का वादा करती है लेकिन ठगी करके गायब हो जाती है| यहाँ तक की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, नकली पैसा, फर्जी आईडी ,बनवाने की सर्विसेज भी मिलती है | जो आपको साइबर क्राइम से जोड़ते है |

3. मैलवेयर और हैकिंग का जोखिम

Dark Web internet पर आप अगर आपने किसी फाइल को डाउनलोड कर लिया तो आपके कंप्यूटर में malware, ransomware, फ़ैलने वाली file आपकी personal जानकारी को चुरा सकता है और आपके कंप्यूटर को लॉक भी कर सकते है|

4. गोपनीयता का भ्रम

Dark Web गोपाल गोपनीयता का सब का नाम दिया जाता है लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है कई सरकारी एजेंसियां और हैकर्स अक्सर यूज़र की ऐक्टिविटी पर नजर रख रही हैं tor ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी आईपी एड्रेस लीक होने tracking का शिकार हो सकते हैं |

5. कानून परेशानियाँ हो सकती है

Dark Web के नुकसान :डार्क वेब (Dark Web) के इस्तेमाल करना गैरकानूनी है इसलिए अगर आपको गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होते पाया जाता है या आप किसी ऐसे सामान को खरीदते हैं जो Dark Web से खरीदा गया है तो आप जेल भी हो सकती है |

6. मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव

डार्क वेब पर हिंसा, अश्लील सामग्री ,अमानवीय कंटेंट ,की भरमार है इन चीजों को देखने से व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ सकता है खासकर युवाओं और बच्चों पर कई केस में लोग डिप्रेशन या PTSD की जैसी समस्याओं का शिकार हो जाते है |

7. नैतिक पतन और समाज के प्रति खतरा

डार्क वेब पर जाने के बाद वहाँ के मौजूदा CONTENT हमारे समाज की नैतिकता को कमजोर करते हैं यहाँ पर बाल शोषण ,नफरत फैलाने वाले ग्रुप, और आतंकवादी संगठन एक्टिव हैं जो समाज में हिंसा और अराजकता बढ़ाते है |

DARK WEB के उपयोग

Dark Web के नुकसान हिंदी में ,सच जानकार चौंक जायेंगे !7dark truth of dark web
Dark Web के उपयोग

Dark Web के नुकसान और इसके उपयोग dark web का इस्तेमाल कई कारणों से किया जाता है जो इस प्रकार है |

1.गोपनीयता (privacy): यहाँ पे पत्रकार , शोधकर्ता ,और ACTVIST इसका उपयोग SENSORSHIP से बचने के लिए करते है | डार्क वेब का प्रयोग केवल गलत कारणों के लिए नहीं बल्कि अच्छी चीजों के लिए भी होता है इसके लिए प्राइवेसी और अपनी चीजों को प्राइवेट रखना ये भी एक प्रकार का लाभ हैं |

2.गोपनीय सेवाएं : बहुत सी ऐसी संस्थाएँ जो अपने वेब साइटों के सुरक्षित संस्करण डार्क वेब पर उपलब्ध कराती और बहुत सी ऐसी अवैध चीजें जो आपको डार्क वेब पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है लेकिन वे कानूनी रूप से अवैध होती है|

3. गलत गतिविधियाँ: कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं अवैध व्यापार ,साइबर क्राइम, ड्रग्स ,और हथियारों की खरीद फरोख्त और हैकिंग जैसी चीजों के लिए करते हैं |

Dark Web से बचने के उपाय

Dark Web के नुकसान हिंदी में ,सच जानकार चौंक जायेंगे !7dark truth of dark web
Dark Web के नुकसान से बचने के उपाय
  1. जागरूकता ही सुरक्षा

किसी भी चीज़ को या कुछ समझने के लिए या उससे बचने के लिए हमें जागरूक रहना बहुत जरूरी है ऐसे ही Dark Web के नुकसान क्रोध से कैसे जी इसके बारे में जागरूक रहें किसी भी अनजान लिंक या वेब साइट पर क्लिक करने से बचें |

2. मजबूत एंटी वायरस का इस्तेमाल करें

अपने कंप्यूटर के अंदर एक लाइसेंस वाला एंटी वायरस जरूर रखें ताकि आप ओके कंप्यूटर में मैलवेयर का खतरा कम हो सके

3. बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखे

आप अपने बच्चों को इंटरनेट पर देखे और उनकी ऐक्टिविटी को ट्रैक करें या आप पैरेंटल टूल्स का इस्तेमाल करके उनको डार्क वेब जैसी चीजों से दूर रख सकते हैं ताकि Dark Web के नुकसान से बच सके |

4. मजबूत पासवर्ड बनाएँ

Dark Web के नुकसान से बचने के लिए हर अकाउंट के लिए अलग और एक कठिन पासवर्ड बनाएं

4. साइबर कानूनों की जानकारी

इसी के साथ आप को साइबर कानून की जानकारी भी होनी चाहिए भारत में आईटी एक्ट 2000 और साइबर क्राइम से जुड़े नियमों को समझना और गलती से भी कानून को तोड़ने से बचें|

निष्कर्ष:

Dark Web इंटरनेट की वा दुनिया है जहाँ अंधेरा ही अंधेरा है यहाँ की गतिविधियाँ न सिर्फ आपकी सुरक्षा बल्कि पूरे समाज के लिए खतरा है इसलिए जितना हो सके इससे दूर रहें दूसरों को भी जागरूक करें याद रखें टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल ही आप कुछ साइबर दुनिया के खतरों से बचा सकता है उम्मीद है आपको Dark Web के नुकसान के बारे में जानकारी मिल गयी होगी

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. क्या डार्क वेब का इस्तेमाल करना गैरकानूनी ?

नहीं लेकिन अगर आप वहाँ से कोई अवैध सामान खरीदते हैं या आप किसी अपराधों में शामिल हुए पाए जाते हैं तो यह कानूनन अपराध है |

Q2. क्या डार्क वेब पर सिर्फ अपराधी ही होते हैं ?

नहीं बहुत सारे लोग इसका उपयोग गोपनीयता के लिए भी करते हैं लेकिन अधिकाँश गतिविधियाँ अवैध ही होती है |

Q3. क्या डार्क वेब साइट्स से हैकर्स मेरा डाटा चुरा सकते हैं?

अगर आपका डिवाइस सिक्योर नहीं है आप किसी मैलवेयर फीशिंग के जरिए आपका डेटा चोरी हो सकता है |

Q4. क्या डार्क वेब सुरक्षित है?

डार्क वेब पर गोपनीयता होती है इन्हें पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है यहाँ कई फ्रॉड और साइबर अपराध होते ही यहाँ पर कई एजेंसियां ऐसे एफबीआइ इंटर पोल इस पर कड़ी नजर रखती है |

Q5. डार्क वेब का मालिक कौन है ?

डार्क वेब का कोई एक मालिक नहीं इसको अमेरिका के किसी व्यक्ति ने गोपनीयता को मद्दे नजर रखते हुए इसको बनाया था लेकिन यह एक विकेंद्रीकरण नेटवर्क है जो TOR, I2P और FREENET जैसे आसान ब्राउज़िंग टूल्स के माध्यम से संचालित होता है इसे सरकार हैकर्स और फीचर्स अन्य समूह अलग -अलग उद्देश्यों के लिए उपयोग करते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *