ai scam detection feature
ai scam detection feature

ai scam detection feature : दोस्तों गूगल समय -समय पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छे- अच्छे अपडेट लाता रहता है | जो अपडेट यूजर्स के एक्सपीरियंस और उनकी सुरक्षा को लेकर होते हैं क्योंकि आज कल online scam बहुत ज्यादा हो रहे है | इसलिए गूगल ने कई सारे फीचर्स एंड्रॉयड के अंदर लॉन्च किए जिसमें से एक है | ai scam detection feature जो आपको जो scam होने से पहले अलर्ट कर देगा आज की पोस्ट में हम 3 और android feature के बारे में जानेंगे जो आपके जीवन को आसान और सुरक्षित बनाते है |

1. संदिग्ध संदेश पर मिलेगा रियल टाइम अलर्ट

ai scam detection feature
ai powered scam feature

AI powered scam detection के इस फीचर की मदद से आप गूगल मैसेज के अंदर ai scam detection feature की मदद से google प्राप्त संदेश को AI की मदद लेगा और उसको स्कैन करके पता लगाएगा और या संवाद टेक्स्ट के पैटर्न को पहचानेगा कि वे हानि पहुंचाने वाले है , या कोई message असली है |और ये सब रियल टाइम पर होगा जैसे ही गूगल मैसेज को कोई संदिग्ध मैसेज दिखेगा वह यूजर्स को एक अलर्ट भेजेगा जब यूजर्स के पास अलर्ट आएगा तो यूजर्स उसे वहीं पर ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकता है गूगल ने यह फीचर आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए व आपके संवेदनशील डाटा सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है |

यह भी पढ़े : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या और कैसे काम करता है ?(AI)

2. दोस्तों और परिवार के साथ live लोकेशन शेयरिंग करें आसानी से

ai scam detection feature
live location feature in find my device

अब आप Find my device app जिसका उपयोग हम लोग मोबाइल device के खो जाने या आपने फ़ोन का पता लगाने के लिए करते थे अब उसके अंदर ही आपको live location sharing का feature इसके अंदर रोल आउट कर दिया गया है | जिससे आप आपने हिसाब से तय कर पायेंगे की कौन सा स्थान और कितने समय तक अपनी location को साझा कर सकते है ताकि आपका परिवार पता कर सके की आप सुरक्षित अपनी जगह पर पहुँच गए है |और यह डाटा google सेव नहीं करता है आज ही इसको आजमाए |

यह भी पढ़े : ऑनलाइन लोकेशन का कैसे प्रयोग करें?

3. Android auto गाडी पार्क के समय गेम्स का आनंद ले

दोस्तों अब आप अपने कार की स्क्रीन के अंदर स्टॉप मोबाइल गेम्स भी खेल पाएंगे अच्छा है आप किसी पजल्स कैंप की खोज में हो क्या आप किसी रेस वाले गेम को खोज रहे हैं आप इसके अंदर कई सारे गेम्स खेल सकते है | Form heros saga , Candy crush soda saga ,Angry Birds 2 ,and beach buggy racing इत्यादि गेम्स को अपने मोबाइल फोन के अंदर डाउनलोड करके इसको एंड्रॉयड आटो मोबाइल फोन के अंदर एक्सेस कर पाएंगे जब भी किसी ट्रैफिक में हो आपकी गाड़ी रुकी ये तो आप इन गेम्स का आनंद ले सकते हैं |

4. जानें क्या है खरीदने का सही समय और पानी एक बेहतरीन डील इस फीचर्स की मदद से

क्रोम feature
shopping feature in chrome

अब आप क्रोम ब्राउजर की Sopping insights and helpful tools की मदद से आप शॉपिंग को और स्मार्ट तरीके से use कर पाएंगे और आप अपने समय भी पूछा पाएंगे |अब आपको हर जगह पर जा जाकर ट्राई चेक करने का झंझट नहीं रहेगा आपके यहाँ पर इसके नोटिफिकेशन मैं शॉपिंग बार के अंदर इसके किसी भी प्रोडक्ट के price history को देख पाएंगे और इसके price को चेक कर पाएंगे और दूसरे प्लेटफॉर्म पर इसको compare भी कर पाएंगे जिससे आप कॉन्फिडेंट के साथ अपनी शॉपिंग को स्मार्ट तरीके से use कर पाएंगे क्योंकि ये सारे फीचर्स आपके बहुत समय बचाने वाले है |

Discuss:

ai scam detection feature :तो दोस्तों समय बदल रहा है और डिजिटल दुनिया में नई नई चीजे आ रही है इसी में एंड्रॉयड क्योंकि गूगल एक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है वो भी अपने यूजर्स को सुरक्षा आपके मामले में अच्छा है एक्सपीरियंस देने के लिए समय समय पर मैसेज फीचर्स लाती रहती है और आगे चलकर भी एंड्रॉयड हमें ऐसे ही अपडेट देता रहेगा जो हमारे लिए लाभकारी होंगे और ai scam detection feature क ब्लॉग आपको हिंदी में समझ में आया होगा और आपको इससे कुछ सीखने को मिले होगा और इसे आप जरूर इसे अप्लाई करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *