Microsoft skype को क्यों बंद कर रहा है ?: दुनिया की बड़ी कंपनियों में से टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने blog और सोशल मीडिया के माध्यम से बताया की वह skype को 5 मई 2025 पूरी तरह से बंद कर रहे है | और उसकी जगह वो skype के डाटा को आपके Microsoft teams में शिफ्ट कर दिया जाएगा | और यह फैसला उन करोड़ों लोगो के लिए एक shocking खबर जो सालो से skype का उपयोग video call , चैटिंग, और file शेयरिंग के लिये इस्तेमाल करते है अगर आप भी skype user हैं तो आइये समझते है की Microsoft skype को क्यों बंद कर रहा है ? , आपके डाटा का क्या होगा ? , और इसको Microsoft teams में कैसे adjust करें |
Microsoft skype का इतिहास और बंद होने का कारण :
Microsoft skype को 2003 में Janus friis और Niklas zennstrom teams ने मिलकर बनाया था यह इसके बाद सबसे पहले इन्टरनेट के माध्यम से call करने वाला पहला tool था जिसे ebay ने 2005 में खरीद कर इसके अन्दर video call सुविधा दी फिर आगे चलकर 2011 में Microsoft ने ebay से 8.5 billion doller में खरीद लिया था |
कोरोना के बाद से कई model tool जैसे , zoom, google meet, slack जैसे टूल्स ने मार्किट में धूम मचने लगे क्योंकि ये सभी बेसिक tool के बजाय अन्य सुविधा जैसे collabration , project managment और cloud storage जैसी सुविधा दी और skype इन सब में पीछे चला गया | इसलिए Microsoft ने इसे बंद करके meets में transfer कर रहा है |
users पर क्या होगा असर ?
- डाटा transfer: माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक अब skype का सभी डाटा चैट्स कॉन्टैक्ट और फाइल्स ऑटोमैटिक माइक्रोसॉफ्ट टाइम्स में ट्रांसफर हो जाएगी जब हम उसी आईडी से लॉगिन करेंगे |
- नया learning : user Microsoft skype से Microsoft teams में वहां के featurs को समझना और उसे करने में थोडा समय लग सकता है|
- subscription प्लान : Microsoft skype teams के साथ जोड़ देगा जहा पे आपको नए प्लान दिखाई देंगे |
skype user से टीम्स में शिफ्ट होने के टिप्स:

- अभी से टीम्स को ट्राई करें:
स्काइप बंद होने का इंतज़ार न करें। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का फ्री वर्जन डाउनलोड करें और इसके फीचर्स एक्सप्लोर करें। - डेटा ट्रांसफर प्रक्रिया को समझें:
- स्काइप और टीम्स दोनों अकाउंट को एक ही माइक्रोसॉफ्ट प्रोफाइल से लिंक करें।
- “Move to Teams” ऑप्शन पर क्लिक करके डेटा ट्रांसफर शुरू करें।
- ट्रेनिंग लें:
- माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर हिंदी ट्यूटोरियल्स देखें।
- YouTube पर “Microsoft Teams for Beginners” वीडियोस फॉलो करें।
- टीम्स को कस्टमाइज़ करें:
- अपने काम के हिसाब से चैनल्स और टैब्स सेट करें।
- बॉट्स और ऐप्स (जैसे Trello, Asana) को एड करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
Q1. क्या skype का डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा ?
नहीं Microsoft teams में transfer होने के बाद भी आप अपना पुराना डाटा ACESS कर सकते है |
Q2.क्या TEAMS पर skype जैसे video QUALITY मिलेगी ?
हाँ teams में HD video और ai बेस्ड NOISE CANCELLATION support करता है ?
Q3. क्या GOOGLE TEAMS free है ?
जी हाँ बेसिक version free है ? PREMIER features के लिए SUBSRCRIPTION लेना पड़ेगा |
निष्कर्ष : बदलाव को स्वीकार करें
माना स्काइप का जाना कुछ लोगों के लिए अच्छा नहीं हो सकता है |लेकिन हमें बदलाव को अपनाना जरूरी है क्योंकि टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव ही एक मात्र स्थिरता है माइक्रोसॉफ्ट टीम्स न सिर्फ स्काइप का एक बेहतर वर्जन है बल्कि यह आपकी इफिशिएंसी को नई उड़ान देगा तो देर न करें आज ही माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को ट्राई करें और इस बदलाव को अपनी प्रोफेशनल GROWTH का हिस्सा बनाएं |