DeepSeek vs ChatGPT
DeepSeek vs ChatGPT in हिंदी

DeepSeek vs ChatGPT:  आजकल इंटरनेट पर   Artificial intelligence ने हर क्षेत्र में चमत्कारी बदलाव लाया चाहे वो Content creation हो Coding हो या फिर डेटा विश्लेषण हो AI ने सारे काम अपने जिम्मेदारी पर कर लिए जिससे पूरी दुनिया बदल कर रह गई है और इसी के बीच कई सारे AI TOOL आए आज मैं दो प्रमुख AI TOOL के बारे में बात करूँगा ChatGPT और DEEPSEEK दोनों अपनी -अपनी क्षमताओं और विशिष्टता के लिए चर्चा में है इंटरनेशनल न्यूज़ में आते हैं इस ब्लॉग में हम DeepSeek vs ChatGPT  का मुकाबला करने आपको इन दोनों के बारे में फायदे नुकसान बताएंगे इनके क्या फीचर्स और लाभ आपके लिए कौन सा बेस्ट है |

DeepSeek क्या है?

DeepSeek  kya Hai एक नया AI  मॉडल है जिसको चीन की कंपनी   DeepSEEK  technology . ने बनाया है यह एक बड़े डेटा सेट पर Train  किया गया है और इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा रहा इसकी विशेषता है। Data analysis,Technical problem solving,Logical Task, codings. के लिए इसे डिजाइन किया गया है इसका DeepSeek R1 मॉडल अन्य आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के मुकाबले काफी तगड़ा है जिसने गूगल के Gemini, फेसबुक  LLMS और OPEN AI CHATGPT  को भी बेंचमार्क में पीछे छोड़ दिया

  1. ओपन सोर्स कोड: DeepSeek vs ChatGPT की लड़ाई में। DeepSeek vs का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह एक ओपन सोर्स मॉडल है। जिससे कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है अपने अनुसार इस को संशोधित कर सकता है या अन्य माडलों की तुलना में काफी कम लागत में विकसित किया गया है।
  2. तकनीकी दक्षता: Deep Seek  टेक्नोलॉजी से जाना जाता यह गणित की समस्याओं को। solve करने में माहिर हैं या logical और कोडिंग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर? बहुत सही देता है।
  3.   तुरंत प्रतिक्रिया: यह ChatGPT मुकाबले COMPLEX सवालों का जवाब तेजी से देता है। 
  4.  सस्ता: अभी के समय पे यह सबसे कम लागत में यह कहें बिलकुल फ्री में सबसे बेस्ट ऑप्शन है

ChatGPT क्या है ?

ChatGPT क्या है? यह अमेरिका की मशहूर कंपनी OPEN AI द्वारा विकसित की गई एक चैटबॉट है जो बिल्कुल इंसानों जैसी बात करती है। और इसका फेमस होना है सबसे बड़ी इसकी versatility ये सिर्फ टेक्निकल काम नहीं बल्कि Creative writing, और Personal Assistant जैसे टास्क में भी Expert है।

  • प्राकृतिक भाषा समझ: ChatGPT इंसान की बातों को बहुत आसानी से समझता है और उसी मानव भाषा को आसानी से समझता है और संवाद को स्वाभाविक ढंग से आगे बढ़ाता है।
  • रचनात्मक लेखन: यह ब्लॉग पोस्ट, निबंध, ईमेल, कहानियाँ और अन्य प्रकार के content लिखने में सक्षम है।
  • कोडिंग सहायता: programmers के लिए code जनरेशन, debug और कोड Explanation जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • बहुभाषी : ChatGPT कई सारी भाषाओं में उपलब्ध है यह हिंदी समय 50 प्लस भाषाओं में काम करता है |
  • उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस: वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स और API के माध्यम से इसे विभिन्न प्लेटफार्म पर उपयोग किया जा सकता है।
  • live बातचीत : आप इस के मोबाइल ऐप्स के द्वारा लाइव बातचीत भी कर सकते हैं जो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग लगता है |

ChatGPT ACSESSS के लिए click करें chatgpt.COM

DeepSeek vs ChatGPT: मुख्य तुलना

DeepSeek vs ChatGPT
DeepSeek vs ChatGPT HINDI ME

DeepSeek vs ChatGPT इसकी तुलना करके देखते

1. भाषा सपोर्ट (Language support)

  • DeepSeek : इसमें आप अंग्रेजी चाइनीज तथा हिंदी में बात कर सकते हैं लेकिन यह चैट जी पीटी के मुकाबले कम भाषाओं में बात करता है |
  • ChatGPT: इसका प्रयोग हिंदी अंग्रेजी समेत 50 से भी ज्यादा भाषाओं में काम करता है और यह रचनात्मक लेखन के लिए बहुत बेहतर है |

2. टेक्निकल टास्क (Technical task)

  • DeepSeek : logical problem and coding, math, and data analyze करने में expert है और यही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है |
  • ChatGPT: यह gpt4 इसके अंदर अच्छा perfome करता है लेकिन DeepSeek जितना जल्दी response नहीं करता |

3. उपयोगकर्ता अनुभव और इंटरफेस (User experience and interface)

  • DeepSeek : इसका यूज़र इंटरफेस चैट जी पीटी से मिलता जुलता है लेकिन इसके अंदर कुछ अतिरिक्त जानकारियां भी है जैसे DeepthinkR1 जो कि इसका THINKING मॉडल है | इसका कोड ओपन सोर्स है यानी कोई भी उपयोगकर्ता इसे अपनी आवश्यकता अनुसार इस को कस्टमाइज़ कर सकता है |
  • ChatGPT: यह उपयोगकर्ता के अनुकूल सहज और आकर्षक इंटरफेस सरल और आकर्षक है |
  • बातचीत के दौरान ये हमारी चुकी यह जानकारी देते हैं उसको याद रखता है और उसी के उपर निरंतरता रखता है जो कि इसकी बहुत बड़ी खासियत है|
  • इसके अन्य फीचर्स जैसे वॉयस मोड, image GENRATION और कस्टमाइज़ेशन विकल्प उपलब्ध है जिससे यह एक पूर्ण पैकेज बन जाता है|

4. लागत :

DeepSeek :

  • बस इसको बनाने में सिर्फ 6 million डॉलर खर्च हुए जिससे आप बहुत ज्यादा किफायती है |
  • सबसे बड़ी खासियत इसके कोर्ट इंटरनेट पर ओपन सोर्स से कोई भी डेवलपर्स इनके कोर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकता है और बिना किसी खर्च के इस्तेमाल कर सकता है |
  • यह कम लागत में अच्छा प्रदर्शन करने वाला एकमात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है |

ChatGPT:

  • ChatGPT को train करने में 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा उन्होंने खर्च किए और यह एक व्यापक उपयोगकर्ता के आधार पर एक विश्वसनीयता प्रदान करता है |
  • इसके latest feature और ज्यादा फीचर उपयोग करने के लिए आपको paid version लेना पड़ता है लेकिन इसका free वर्जन भी उपलब्ध है |

4. डेटा प्राइवेसी एंड नैतिक मुद्दे

deepseek:

  • उपयोगकर्ता का डेटा चीन में स्थित सर्वरों पर इकट्ठा होता है जिससे प्राइवेसी और सुरक्षा के मुद्दे उठ सकते हैं लेकिन इन्होंने अपनी वेबसाइट पर mention किया हुआ है प्राइवेसी पॉलिसी पेज में जिसको आप पढ़ सकते हैं |
  • इसके अंदर अगर आप किसी राजनीतिक विषय पर पहुँचते हैं ये आप सरकार से जुड़े कोई सवाल पूछते हैं तो ये जानकारी नहीं देता |

ChatGPT:

  • डेटा प्राइवेसी के लिए अमेरिका जैसे देश इसको प्राथमिकता पर रखते हैं और हमारे डेटा का ध्यान रखते हैं वहाँ के नियम बहुत सख्त है |
  • इससे भी कुछ मामले इंटरनेट पर आए हैं लेकिन ओपन नए लगातार सुरक्षा बलों को सुधारने पर काम कर रहा है |

किसे चुने? DeepSeek या ChatGPT ?

DeepSeek vs ChatGPT में अंतर
DeepSeek vs ChatGPT किसे चुने

यह आप की जरूरत पर निर्भर करता है कि आप की जरूरत क्या है और कौन सा मॉडल आप के लिए उपयुक्त है |

DeepSeek चुने अगर :

  • अगर आपका काम टेक्निकल है जैसे Coding, data analysis, problem solving, and math .
  • अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा एडवांस AI चाहते तो DeepSeek आपके के लिए बेस्ट है|
  • अगर आप केवल अंग्रेजी चाइनीज या हिंदी भाषा में काम करना चाहते है |

ChatGPT को चुने अगर :

  • नगर आपकी की भाषा कई सारी है जैसे Hindi तो यह बहुत सारी भाषाओं को अच्छी तरीके से समझता है इसलिए इसको चुनें |
  • यह काफी समय से हमें सर्विस दे रहा है और पुराना है और या विश्वसनीय भी है |
  • क्रिएटिव काम के लिए आप इसको use कर सकते हैं इसे कहानी लिखना, कविताएं लिखवाना ,मार्केटिंग
  • IDEA लिखवाना चाहे कुछ भी हो चैट जी पीटी आपका काम मिनटों में कर देगा |
  • यह आपके लिए एक ALLROUNDER हो सकता है इसे हर चीज़ आती है आप इसको पर्सनल असिस्टेंट के रूप में भी यूज कर सकते हैं |

DeepSeek vs ChatGPT तालिका :

पैरामीटर DeepSeek ChatGPT
language support अंग्रेजी , चाइनीज (हिंदी सीमित)50+ भाषाएँ हिंदी में बेहतर
Technical Expert in coding, math, data analysis Technical task expert but less than deep seek
Creativity सीमित कहानियाँ, कविताएँ, मार्केटिंग, आइडिया, इत्यादि
user interface थोड़ा कठिन सरल उपयोगकर्ता फ्रेंडली
FREE vs paid सस्ता फ्री ट्रायल फ्री वर्जन लिमिटेड प्रो वर्जन$20/महीना
Speed तेज फ्री वर्जन में SLOW प्रो वर्जन में FAST
Data privacy डेटा स्टोर इन चाइनीज सर्विस राजनीतिक मुद्दों पर यह उत्तर को स्पष्ट नहीं देता अमेरिका में डेटा सुरक्षा को लेकर कड़ा बंदोबस्त है
Multimodal टेक्स्ट आधारित कार वॉयस ओर इमेज सपोर्ट उपलब्ध नहीं यह एक कंप्लीट मॉडल हैं जिसके अंदर टेक्स्ट के साथ साथ वॉयस इमेज जेनरेशन और कई सारे मल्टी मॉडल टेक्स्ट to वीडियो भी उपलब्ध है
Token limit अपेक्षाकृत कम देख टोकन जिससे वार्तालाप विस्तार पूर्वक

निष्कर्ष:

DeepSeek vs ChatGPT दोनों ही अपनी अपनी फील्ड में बेस्ट है अगर आप हिंदी में काम करते है तो ChatGPT आपका साथी बनेगा अगर आपका काम टेक्निकल SKILL हैं तो DeepSeek आपके लिये बेहतर ऑप्शन है AI का सही चुनाव आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए एक बार आप खुद दोनों को ट्रायल करें और खुद अनुभव करें ताकि आप अच्छे तरीके से समझ सके की आपके लिए कौन सा बेहतर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *